DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में रामदास आठवले की समीक्षा बैठक:बोले- अखिलेश कांग्रेस से रिश्ता तोड़कर लड़ें चुनाव, तभी होगा फायदा; नीतीश ने गलत किया

लखनऊ पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने यूपी प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक के बाद विपक्ष पर तीखा हमला बोला। सोमवार को उन्होंने जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने की सलाह दी, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के फैसले को गलत बताया। आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनडीए सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। यूपी में संगठन विस्तार का दावा रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम पंचायत का चुनाव लड़ेंगे कैंडिडेट उतारेंगे, अच्छा रिजल्ट आएगा। एनडीए की सरकार लगातार काम कर रही है। रामदास आठवले ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की उत्तर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी का गठन लगभग पूरा हो चुका है। पार्टी ने 75 जिलों में से 63 जिलों में जिला अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकारिणी घोषित कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता लगातार प्रवास कर संगठन को मजबूत कर रहे हैं और गांव से लेकर शहर तक हर वर्ग को जोड़ने का काम हो रहा है। आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में एनडीए सरकार दलित, महिला और किसान वर्ग के लिए लगातार काम कर रही है। पार्टी की कोशिश है कि लोकल बॉडी से लेकर पंचायत स्तर तक अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई जाए। पंचायत चुनाव और ई-रिक्शा रैली का ऐलान केंद्रीय राज्य मंत्री ने साफ किया कि आरपीआई आगामी पंचायत चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से एक बड़ी ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली 5 अप्रैल 2026 को डिफेंस-इफको क्षेत्र में आयोजित करने का संकल्प लिया गया है। आठवले ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के भीतर सम्मानजनक हिस्सेदारी तभी मिलेगी, जब पार्टी अपने बूते संगठन को मजबूत करेगी और चुनावी मैदान में अच्छा प्रदर्शन करेगी। अखिलेश यादव को कांग्रेस छोड़ने की सलाह रामदास आठवले ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस का साथ छोड़कर अकेले दम पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक तरीके से काम करें तो उन्हें उत्तर प्रदेश में ज्यादा सफलता मिल सकती है।आठवले ने दावा किया कि कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर अखिलेश की स्थिति भी वैसी ही हो सकती है जैसी बिहार में कांग्रेस की हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है और राहुल गांधी बिहार को लेकर परेशान दिख रहे हैं। नीतीश कुमार के हिजाब फैसले पर टिप्पणी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हिजाब हटाने के फैसले पर पूछे गए सवाल पर आठवले ने कहा कि नीतीश कुमार सीनियर सिटीजन हैं और उन्होंने जो फैसला लिया है, वह सही नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए। मोदी सरकार और विपक्ष पर हमला रामदास आठवले ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे के तहत केंद्र सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं, जो पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान बदलने और वोट चोरी जैसे मुद्दों को उठाकर विपक्ष भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। आठवले ने स्पष्ट कहा कि एसआईआर को लेकर भ्रम नहीं फैलाना चाहिए और जनता अब विकास के मुद्दों पर ही फैसला कर रही है।


https://ift.tt/VwW1I0v

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *