अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र, ब्रज प्रांत की ओर से ‘स्वरंजलि’ कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक मनोज शर्मा का कहना है कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सुरों के माध्यम से बच्चों के मन में देशभक्ति, संस्कार और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को मजबूत करना है। गीतों से होगा ‘स्व का स्पंदन’ कार्यक्रम की मूल अवधारणा ‘स्व का स्पंदन’ पर आधारित है। आयोजकों का कहना है कि आज की पीढ़ी में देशभक्ति को लेकर धारणा सीमित होती जा रही है, जो अक्सर कुछ चुनिंदा फिल्मी गीतों तक सिमट कर रह जाती है। ‘स्वरंजलि’ के जरिए बच्चों को ऐसे गीतों से जोड़ा जाएगा, जिनकी जड़ें भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और गौरवशाली परंपराओं से जुड़ी हैं। इन गीतों के शब्द और धुन बच्चों के भीतर अपने देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना जगाएंगे। संस्कारित संगीत से व्यक्तित्व विकास विश्व संवाद केंद्र के पदाधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन का मकसद बच्चों को केवल मंच देना नहीं, बल्कि उनके चरित्र निर्माण में योगदान देना है। कार्यक्रम से जुड़े वक्ताओं का कहना है कि जब कोई बच्चा राष्ट्रभक्ति से जुड़े गीत गाता है तो उसमें अनुशासन, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गुण स्वतः विकसित होते हैं। 75 बाल प्रतिभाएं देंगी सुरों की प्रस्तुति 23 दिसंबर को खैरेश्वर मंदिर के समीप स्थित रेडिएंट स्टार स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पूरे ब्रज प्रांत से 75 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया गया है। ये बच्चे अपने सुरों के माध्यम से यह संदेश देंगे कि राष्ट्र निर्माण में कला और संस्कृति की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।
https://ift.tt/fIEYyMO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply