खगड़िया के गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षा गार्डों ने अपने सुपरवाइजर पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। गार्डों का कहना है कि वे अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। नाम न छापने की शर्त पर गार्डों ने बताया कि सुपरवाइजर सुनील पंडित द्वारा बेवजह गाली-गलौज और मारपीट की जाती है। छोटी-मोटी बातों पर भी अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। गार्ड दीपक ने बताया कि रविवार देर रात सुपरवाइजर सुनील पंडित ने मामूली बात पर उनसे गाली-गलौज की और उनका गला पकड़कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मारपीट भी की। जब दीपक ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल छीन लिया गया, हालांकि बाद में उसे वापस कर दिया गया। दीपक ने यह भी बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हो सकता है। फिलहाल इस मामले में गोगरी थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन गार्डों ने चेतावनी दी है कि यदि यह रवैया जारी रहा तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। इस मामले में जब सुपरवाइजर सुनील पंडित से संपर्क किया गया, तो उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ये सभी गार्ड और सुपरवाइजर प्रभाष इलाइट कंपनी के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
https://ift.tt/mXoQtxJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply