DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कपूरथला में करंट लगने से कर्मचारी की मौत:वर्कशॉप में DG सेट चलाते समय हादसा, बिहार के पटना का रहने वाला

कपूरथला RCF वर्कशॉप में दो सप्ताह पहले डीजी सेट चलाते समय करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए सीनियर टेक्नीशियन इन्दरमनी की रविवार देर रात जालंधर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। यूनियन नेताओं भरतराज और अरविंद कुमार ने इसकी पुष्टि की है। भुलाना चौकी इंचार्ज एएसआई दविंदरपाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम आज सोमवार शाम तक करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डीजी सेट को स्टार्ट करते समय लगा करंट यह घटना दो सप्ताह पहले MRS शॉप में हुई थी। डीजी सेट के संचालन के लिए ड्राइवर न होने के कारण सीनियर टेक्नीशियन इन्दरमनी खुद डीजी सेट को स्टार्ट कर रहे थे, तभी उन्हें तेज करंट लगा। इस हादसे में उनका पूरा हाथ जल गया था। गंभीर रूप से घायल इन्दरमनी, जो RCF कॉलोनी के निवासी और मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले थे, को अन्य कर्मियों की मदद से पहले RCF अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जालंधर रेफर कर दिया गया था। वह बीते 14 दिनों से जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। डीजी सेट ड्राइवर की मांग की थी गौरतलब है कि इस घटना से एक माह पहले ही RCF एम्प्लॉई यूनियन ने MRS शॉप में डीजी सेट ऑपरेटर की कमी को लेकर प्रबंधन को एक पत्र लिखा था। यूनियन ने डीजी सेट ड्राइवर की जल्द तैनाती की मांग भी की थी।


https://ift.tt/PFSMhJz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *