बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत 10 प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुल ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से बेटियाँ खेलों में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण और जोश की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि प्रशासन खेल प्रतिभाओं को निरंतर समर्थन देगा, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिजनौर का नाम रोशन कर सकें। प्रोत्साहित की गई महिला खिलाड़ियों में साक्षी, तनीशा, तनु, तानिया, सोनी, शालिनी रावत, सारिका रावत, विधि चौहान, भूमि चंद्रा और परी चंद्रा शामिल हैं। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार, सहायक जिला खेल कार्यालय से हिमांशु, हॉकी प्रशिक्षिका चित्रा चौहान और कायकिंग/कैनोइंग प्रशिक्षक फिरोज खान उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह पहल मिशन शक्ति के शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास जैसे उद्देश्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएगी। जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के खेल आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय समुदाय भी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहयोग करेगा।
https://ift.tt/V2qo9SB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply