अमेठी विधानसभा क्षेत्र में 30 सड़कों के नवनिर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इन सड़कों के लिए लगभग 34 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया है। जिनकी कुल लंबाई करीब 45 किलोमीटर होगी। ये सड़कें लंबे समय से बदहाल स्थिति में थीं, जिसके चलते स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर PWD विभाग ने इनके नवीनीकरण के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है। भेजे गए प्रस्ताव में अमेठी विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग इलाकों की कुल 30 सड़कें शामिल हैं। इन सभी सड़कों की कुल लंबाई लगभग 45 किलोमीटर है। विभाग को उम्मीद है कि शासन से जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाएगी। अधिशाषी अभियंता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अमेठी विधानसभा की 30 सड़कों के नवनिर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रस्ताव स्वीकृत होते ही इन सड़कों का नवीनीकरण कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
https://ift.tt/9sgGThD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply