गोंडा के नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्य अतिथि के तौर पर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विदेश राज्य मंत्री और गोंडा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा किया गया है। महोत्सव में गोंडा लोकसभा क्षेत्र के हजारों बच्चे 8 अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। इसका समापन 24 दिसंबर को विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया करेंगे। खेल महोत्सव के दौरान एथलेटिक्स, क्रिकेट, कबड्डी, हैंडबॉल, ताइक्वांडो, हॉकी, फुटबॉल और कुश्ती सहित कुल 8 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 24 दिसंबर को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। किसी भी आपात स्थिति के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है, जो दूरदराज से आने वाले प्रतिभागियों के लिए चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्टेडियम परिसर, पार्किंग स्थल और आवागमन मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि आयोजन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये बच्चे भविष्य में गोंडा का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन करेंगे। ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए संसद खेल का आयोजन किया जा रहा है पूरे देश में एक साथ 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इसका समापन किया जाएगा। छोटे-छोटे बच्चे भी दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और यही बच्चे आने वाले दिनों में ओलिंपिक और पैरा ओलिंपिक के लिए भी तैयार होगी इनको हम लोगों द्वारा मदद भी की जाएगी। ठंड को लेकर के भी इंतजाम किया गया है ताकि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। गोंडा सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह और रमाशंकर सिंह ने बताया कि 1000 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपना पंजीकरण कराया है जो अलग-अलग खेलों में यहां पर प्रतिभा कर रहे हैं बच्चों के अंदर काफी प्रतिभा यहां पर हमें देखने को मिली है। इसका समापन 24 दिसंबर को गोंडा में किया जाएगा और 25 दिसंबर को पूरे देश में एक साथ होगा विदेश राज्य मंत्री को उद्घाटन करना था लेकिन किसी कारण की वजह से वह नहीं आ पाए हैं ऐसे में डीएम ने उद्घाटन किया है।
https://ift.tt/8uyQ92c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply