रामपुर की तहसील मिलक में अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित जुल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। तीन बत्ती चौराहे पर VHP के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से बांग्लादेश पर कार्रवाई करने की मांग की है। अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष आदेश कुमार शंखधार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मुसीबत में होती हैं, तो भारत उन्हें संरक्षण और सुरक्षा प्रदान करता है। इसके बावजूद, बांग्लादेश में हर दिन हिंदुओं के साथ जुल्म हो रहा है। शंखधार ने सवाल उठाया कि जब भारत सरकार हिंदुत्व के साथ है, तो वह बांग्लादेश पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में हिंदू भाइयों के साथ हो रहे जुल्म को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। VHP ने भारत के प्रधानमंत्री से इस मामले में कार्रवाई करने और अपनी चुप्पी तोड़ने की मांग की है। मिलक तहसील के तीन बत्ती चौराहे पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में VHP पदाधिकारियों ने यह विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें बांग्लादेश पर कार्रवाई की मांग की गई है।
https://ift.tt/FoLGSD5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply