बलिया जिले में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ऑफिसर्स क्लब में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर जिले में परंपरागत खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान किसानों को कृषि में उनके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दिया जाएगा। समारोह में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य और गन्ना विभाग से जुड़े किसान भी सहभागिता करेंगे। इन विभागों से संबंधित प्रगतिशील किसान कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत जनपद स्तरीय किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी के रूप में किया जा रहा है। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां किसानों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक विभाग से 25-25 प्रगतिशील किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें आधुनिक व परंपरागत कृषि तकनीकों का लाभ पहुंचाना है।
https://ift.tt/0i2aw3m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply