गोरखपुर-जोधपुर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन:दशहरा-दीपावली और छठ पर यात्रियों को राहत, रेलवे ने जारी किए टाइम टेबल

त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से जोधपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक कुल 9 फेरे लगाएगी। गोरखपुर आने का शेड्यूल
जोधपुर से चलने वाली यह विशेष गाड़ी (04829) हर बृहस्पतिवार को 2 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, चूरू, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या होते हुए गोरखपुर शुक्रवार की रात 8:50 बजे पहुँचेगी। इस ट्रेन से राजस्थान से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक के यात्रियों को गोरखपुर आने में बड़ी सुविधा होगी। गोरखपुर से जोधपुर जाने का शेड्यूल
गोरखपुर से वापस जोधपुर जाने वाली यह ट्रेन (04830) हर शुक्रवार रात 11:25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:00 बजे जोधपुर पहुँचेगी। रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, चूरू, रतनगढ़ जैसे बड़े स्टेशनों पर ठहरेगी। कोच संरचना
इस पूजा विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 2 एसी टू, 4 एसी थ्री, 8 स्लीपर, 2 सामान्य कोच और 2 एसएलआर/डी कोच शामिल होंगे। त्योहारों में राहत
गोरखपुर और आसपास के जिलों के लिए यह ट्रेन त्योहारों के सीजन में बड़ी राहत साबित होगी। राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में काम करने वाले हजारों लोगों को घर आने-जाने में आसानी होगी। रेलवे ने अपील की है कि यात्री समय और तारीख के अनुसार टिकट की बुकिंग समय से करा लें, क्योंकि त्योहारों पर भारी भीड़ की संभावना रहती है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर