मेरठ की सीसीएसयू में दीक्षांत समारोह आज:247 स्वर्ण पदक दिऐ जाऐंगे, 13 गोल्ड मेडल के साथ मेरठ की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में 22 सितंबर को 37वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से आयोजित होगा। यह कार्यक्रम सुभाष चंद्र बोस परीक्षा भवन में होगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. जी. सीताराम मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय विशेष अतिथि और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। मेरठ के छात्रों ने मारी बाजी, 13 स्वर्ण पदक पर कब्जा
इस बार दीक्षांत समारोह में 64 प्रायोजित स्वर्ण पदकों की घोषणा की गई है, जिसमें मेरठ जिला सबसे आगे है। मेरठ के कॉलेजों को 13 स्वर्ण पदक मिलेंगे। गाजियाबाद को 6, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा को 1-1, बुलंदशहर को 3 स्वर्ण पदक मिलेंगे। बाकी पदक अन्य जिलों के कॉलेजों को दिए जाएंगे। मेरठ के एनएएस कॉलेज को 3, मेरठ कॉलेज को 2, जबकि डीएन कॉलेज, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, आईएन कॉलेज, सेंट जोजफ कॉलेज और माछरा कॉलेज को 1-1 स्वर्ण पदक मिलेगा। इस साल 2024 और 2025 के लिए कुल 247 स्वर्ण पदक वितरित किए जाएंगे। बेटियों ने फिर लहराया परचम
सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में इस बार भी बेटियों का जलवा कायम है। कुल 1,19,907 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी, जिसमें 52,759 छात्र (43.99%) और 67,148 छात्राएं (56.01%) शामिल हैं। बेटियों ने संख्या और प्रदर्शन दोनों में बाजी मारी है। क्या खास होगा समारोह में?
– कुल 1,19,907 उपाधियां वितरित की जाएंगी।
– 247 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जिसमें मेरठ की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा।
– समारोह में राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply