कानपुर के राजकीय बालिका गृह में एक 16 साल की किशोरी ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए हैलट के बाल रोग विभाग में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूप नगर थाने की पुलिस के साथ ही डीएम ने भी मामले में जांच बैठा दी है। नवाबगंज थानाक्षेत्र के सूर्य विहार स्थित राजकीय बालगृह बालिका यूनिट-2 में 6 माह पूर्व कन्नौज जिले से 16 वर्षीय किशोरी आई थी। किशोरी के माता-पिता जेल में हैं। बालिका गृह से मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी के माता पिता ने एक बच्चे को गोद लेने का दावा किया था। बच्चे के माता-पिता ने बाद में उनके खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दंपति को जेल भेज दिया गया था और उनकी बेटी तब से बालिका गृह में हैं। सोमवार दोपहर काे किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलते ही बालिका गृह के पदाधिकारियों ने किशोरी को हैलट के बाल रोग विभाग में एडमिट कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजकीय बालिका गृह में सुसाइड के कोशिश के मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूप नगर थाने की पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची। इसके साथ ही बच्ची का भी बयान दर्ज करेगी। उधर डीएम ने भी पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी है। इसके साथ ही संबंधित अफसरों से रिपोर्ट तलब की है।
https://ift.tt/iUBP7ZY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply