कानपुर में सितंबर की तपिश से जनता परेशान:उमस और तेज धूप से अगले 3 दिन बेहाल रहेंगे लोग, बढ़ेगा तापमान
कानपुर में मौसम ने एक बार फिर लोगों की परीक्षा लेना शुरू कर दी है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर अधिकतम 65 प्रतिशत और न्यूनतम 30 प्रतिशत रहा। हवा की गति 1 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई, जबकि हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही। इस दौरान वर्षा का कोई आंकड़ा दर्ज नहीं हुआ। 3 दिनों तक मौसम रहेगा ऐसा ही भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 3 दिनों तक कानपुर मंडल में ऊंचे हल्के बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। 22 से 24 सितंबर तक तेज धूप और उमस का असर देखने को मिलेगा। हीट इंडेक्स 55 डिग्री से ऊपर भी जा सकता है, जिससे लोगों को पसीने और चिपचिपाहट वाली स्थिति झेलनी पड़ेगी। तेज धूप का करना पड़ेगा सामना विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिनभर प्रचंड धूप रहेगी और सूरज तेज चमकेगा। हालांकि आसमान में हल्के बादल जरूर दिखाई देंगे, लेकिन उनसे कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। तापमान अधिकतम 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम करीब 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी बनी रहेगी, लेकिन उसकी गति अपेक्षाकृत हल्की रहने के कारण गर्मी और उमस से राहत की संभावना नहीं है। वातावरण में नमी अधिक रहेगी वातावरण में नमी अधिक होने से लोग खुद को वास्तविक तापमान से ज्यादा गर्म महसूस करेंगे, खासकर दोपहर के समय। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि दिन के समय धूप में ज्यादा देर न निकलें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें और हल्के कपड़े पहनें, ताकि उमस और गर्मी से बचाव हो सके।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply