तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय(टीएमबीयू) में सेमेस्टर-4 की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि हिंदी विषय की परीक्षा में सेमेस्टर-3 से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। जिसके बाद आक्रोशित छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। सीधे यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित एग्जाम डिपार्टमेंट पहुंच गए। छात्राओं का आरोप है कि कई ऐसे सवाल शामिल थे, जो सेमेस्टर-4 के सिलेबस से बाहर थे। सेमेस्टर-3 के सिलेबस से पूछे गए थे। परीक्षा शुरू होते ही जब यह बात सामने आई, तो परीक्षा केंद्रों पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में छात्राएं बाहर निकल आईं और नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय पहुंच गईं। कंट्रोलर से निष्पक्ष जांच और एग्जाम रद्द करने की मांग की है। रीब आधे घंटे तक परीक्षा नियंत्रक का घेराव चलता रहा। इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। आक्रोशित छात्राओं को शांत कराया। समझौता नहीं करने की चेतावनी छात्रा कोमल ने बताया के यह गलती उनकी मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अगर पाठ्यक्रम से बाहर के सवाल पूछे जाएंगे, तो कैसे सही तरीके से परीक्षा दे पाएंगी। कुंदन ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। सेमेस्टर प्रणाली पहले ही कई तकनीकी खामियों से जूझ रही है, ऐसे में इस तरह की गंभीर चूक से छात्रों का भरोसा टूट रहा है। जांच का मिला आश्वासन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। उच्चस्तरीय समिति बनाकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
https://ift.tt/XDRnb1L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply