शिवहर निवासी डॉ. सुनील चंद्र मिश्रा को दर्शन के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक और उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान नालंदा खुला विश्वविद्यालय में आयोजित दर्शन परिषद, बिहार के 47वें अधिवेशन के दौरान रविवार को प्रदान किया गया। डॉ. मिश्रा को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार द्वारा प्रदान किया गया। दर्शन परिषद का यह 47वां अधिवेशन “अमृत महोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा। डॉ. सुनील चंद्र मिश्रा शिवहर नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 स्थित मिश्रा टोला के निवासी हैं। वह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के पूर्व निदेशक तथा विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष रह चुके हैं। सम्मान समारोह में इंडियन काउंसिल ऑफ फिलॉसॉफिकल रिसर्च (ICPR) के सदस्य सचिव प्रोफेसर सच्चिदानंद मिश्रा और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रोफेसर रजनीश शुक्ला सहित देश के कई प्रतिष्ठित विद्वान, शिक्षाविद् और शोधकर्ता उपस्थित रहे। यह सम्मान डॉ. एस. सी. मिश्रा के समर्पित अकादमिक जीवन और दर्शन के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रमाण है। इस उपलब्धि से शिवहर जिले का नाम भी राष्ट्रीय शैक्षणिक मंच पर गौरवान्वित हुआ है, जिससे शिक्षा जगत और स्थानीय बुद्धिजीवियों में हर्ष का माहौल है।
https://ift.tt/B3QvOoM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply