सहारनपुर में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम:स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की प्रस्तुतियों से जीता दर्शकों का दिल
मेला गुघाल के तहत नगर निगम सहारनपुर और सिविल डिफेंस की ओर से जनमंच सभागार में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार और नगर विधायक राजीव गुंबर समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एमआरएस पब्लिक स्कूल और एमआरएस एकेडमी के छात्रों ने मिशन सिंदूर पर प्रस्तुति दी। एलबीडी डांस एकेडमी के कलाकारों ने भी इसी थीम पर प्रस्तुति दी। एमएफ इंटर कॉलेज घुन्ना, न्यू कैम्ब्रिज स्कूल, ज्ञान कलश इंटरनेशनल और सेंट मेरी गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सामाजिक सौहार्द पर प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में एलबीडी डांस एकेडमी और एमएफ इंटर कॉलेज घुन्ना ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञान कलश इंटरनेशनल और सेंट मेरी गर्ल्स स्कूल को संयुक्त द्वितीय स्थान मिला। एमजीएम हाई स्कूल, न्यू कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, बजाज इंटरनेशनल और जे वी जैन इंटर कॉलेज को संयुक्त तृतीय स्थान मिला। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम देश की रक्षा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि है। विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाते हैं। कार्यक्रम में समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply