होटल में खिलाड़ियों का डाइट चार्ट तैयार:ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी चिकन टिक्का-रोस्ट चिकन तो इंडिया के खिलाड़ी लहसुनी पालक और मक्के की रोटी का चखेंगे स्वाद

ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितम्बर से शुरू हो रही भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारियां तेज हो गई हैं। जहां खिलाड़ी पिच पर जीत की रणनीति बनाने में जुटे हैं, वहीं होटल में उनके खाने-पीने का मेन्यू भी फाइनल कर दिया गया है। ये रहेगा मैन्यू ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए खास दावत है। होटल लैंडमार्क में ठहरने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए मेन्यू में चिकन टिक्का, रोस्ट चिकन, मेरिनेटेड चिकन, चना मसाला, टोफू और नान रोटी शामिल हैं। नाश्ते में वे फ्रूट्स, मिक्स दालें और स्टीम वेजिटेबल्स का जायका लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों की थाली में देसी स्वाद रहेगा। भारत ए टीम को नाश्ते में मल्टीग्रेन डाइट, पास्ता, नारियल पानी, मिक्स जूस, सैंडविच और मिनी पिज्जा परोसा जाएगा। खाने में कबाब, दाल, लहसुनी पालक, ब्लैक दाल, मक्की की रोटी, फिश कबाब, थाई वेज ग्रीन करी और बाजरे की रोटी का आनंद मिलेगा। मुख्य विकेट पर अभ्यास की तैयारी खिलाड़ियों को पिच की नब्ज समझाने के लिए आयोजकों ने खास इंतजाम किए हैं। मेजबान और मेहमान दोनों टीमों को ग्रीनपार्क के मुख्य विकेट स्क्वायर पर अभ्यास की अनुमति भी दी जाएगी। इसके लिए दो पिचें तैयार की गई हैं, जहां गेंदबाज अपनी धार को आजमा सकेंगे। सीरीज से पहले दोनों टीमों को छह-छह घंटे का अभ्यास समय मिलेगा। कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों को अब बेसब्री से 30 सितम्बर का इंतजार है, जब दोनों टीमें मैदान में उतरकर असली मुकाबले का आगाज करेंगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर