हरदोई के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। इस कदम का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना और कामकाज को सुचारु रूप से संचालित करना है। जारी आदेश के मुताबिक, खंड शिक्षा अधिकारी रतन लाल को विकास खंड बेहंदर से हटाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हरदोई से संबद्ध किया गया है। मल्लावां विकास खंड में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम को बेहंदर का नया खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन बदलावों से संबंधित क्षेत्रों में शिक्षा संबंधी कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने नए तैनाती स्थलों पर तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को देनी होगी, ताकि विभागीय रिकॉर्ड अद्यतन किए जा सकें। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस आदेश की प्रति जिलाधिकारी हरदोई, संबंधित विकास खंडों के अधिकारियों और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है। शिक्षा विभाग में हुए इस प्रशासनिक बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे स्कूलों की निगरानी और शिक्षा से जुड़े कार्यों में सुधार की उम्मीद है।
https://ift.tt/ZX07RN2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply