DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में राशन लेने आई युवती को बंधक बनाया:दुकानदार ने कमरे में बंद कर पैंट फाड़ी, बैड टच किया, भागने पर छोड़ दिया कुत्ता

गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र की 30 साल की युवती को बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती शहर में टिफिन सर्विस का काम करती है। दुकान में राशन लेने गई थी, वहां दुकानदार ने कमरे में बंधक बनाकर अश्लील हरकत की। युवती ने भागने की कोशिश की तो कुत्ता छोड़ दिया। युवती को पकड़कर बैड टच किया, विरोध करने पर कई थप्पड़ भी बरसाए। इसमे युवती की पैंट भी फट गई थी। इस घटना के बाद युवती कई दिनों तक डरकर अपने घर में बैठी रही। बाद में परिजनों ने वजह पूछी तब उसने सारी बात बताई। परिजनों के कहने पर युवती ने कोतवाली थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुकानदार पर बंधक बनाकर अश्लील हरकत करने और एससीएसटी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सोमवार को पीड़िता का बयान भी लिया जाएगा। अब विस्तार से जानें पूरा मामला महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र की युवती गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती हैं। यहां पर वह अपने ही नाम से टिफिन सर्विस चलाती है। युवती के ठीक बगल में राशन की दुकान है। युवती ने बताया कि बराबर राशन उसी दुकान से लेने की वजह से दुकानदार से अच्छी जान पहचान हो गई थी। युवती अपने घर और टिफिन सर्विस का राशन लेने अक्सर दुकान पर जाती थी। युवती ने बताया कि 20 सितंबर की रात करीब 9 बजे के आस-पास राशन लेने बगल की दुकान पर गई थी। दुकानदार ने बोला कि दुकान बंद है, पीछे के दरवाजे से आईए, राशन का सामान मिल जाएगा। युवती विश्वास करके पीछे गई। दुकान के पीछे एक दरवाजा था, जिसे दुकानदार ने खोल दिया। जैसे ही युवती अंदर गई। दुकानदार ने दरवाजे में ताला बंद कर चाबी अपने जेब में रख ली। युवती बोली- यह सब देखकर मैं हैरान हो गई। तभी दुकानदार नजदीक आया, उसके मुंह से शराब की महक आ रही थी। उसने काफी शराब पी रखी थी। मैंने कहा, मुझे जाने दो कल आकर राशन ले लूंगी। इसपर वह नाराज होने लगा। जबरदस्ती पकड़कर गले से लिपट गया युवती बोली अचानक दुकानदार और मुझे कसकर पकड़कर गले से लिपट गया। इसके बाद मुझे खींचकर अंदर ले जाने लगा। इसमे मेरी पैंट भी फट गई। मैं गिड़गिड़ाती रही, नहीं माना तो विरोध किया। तब वह नाराज होकर मेरे ऊपर कई थप्पड़ बरसा दिए। मैं नीचे गिर गई। इसके बाद मेरा हाथ मोड़कर मेरे शरीर को बैड टच करने लगा। मुझे असहनीय पीड़ा हो रही थी। वह भेड़िए की तरह मुझे नोच रहा था। फिर मैंने पूरी ताकत लगाकर तेज से ढकेल दिया। वह मेरे बगल में गिर गया। भागने पर कुत्ता छोड़ दिया मैं भागने की कोशिश करने लगी। तभी उसने अंदर से अपना कुत्ता छोड़ दिया। मैं कुत्ते को देखकर डरकर बैठ गई। उसने कहा कि अगर भागी तो यह कुत्ता तुम्हें नोच डालेगा। इसके बाद मुझे बंधक बनाकर मेरे साथ गलत हरकत करने का प्रयास करता रहा। मैं हिम्मत नहीं हारी, उससे लड़ती रही। कुछ देर बाद वह मुझे छोड़कर शराब पीने लगा। पीते हुए वह मुझे ही देख रहा था। ऐसा लग रहा था कि मुझे खा जाएगा। अचानक पीते-पीते वह जमीन पर लेट गया। तब मौका देखकर चाबी निकालकर ताला खोला। इसके बाद किसी तरह भागकर अपनी इज्जत बचाई। युवती ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद आरोपी दुकानदार ने मुझे धमकी दी है कि आज बच गई, दोबारा नहीं बचोगी। अगर कहीं घटना के बारे में बताने गई तो तुम्हारी भी बदनामी होगी। मेरा कोई कुछ नीं बिगाड़ सकता है। शहर में मेरी अच्छी पहुंच है। इस घटना के बाद मैं बहुत डर गई थी। एक महीने तक तो काम बंद करके घर से ही नहीं निकली थी। इस संबंंध में थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि इस घटना की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पीड़िता का बयान कोर्ट में भी कराया जाएगा। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/7TCw0po

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *