कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के बधारी कला गांव में 10 दिवसीय बौद्ध कथा का समापन हो गया। फिरोजाबाद से आईं कथा वाचक पूजा गौतम को ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान ग्रामीणों की आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे। यह बौद्ध कथा 11 तारीख से बधारी कला गांव में आयोजित की जा रही थी। इसमें आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों बौद्ध प्रेमी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयायी कथा सुनने पहुंचे। कथा के दौरान गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन तथा उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला गया। जनता ने इसे बहुत लगन के साथ सुना। कथा वाचक पूजा गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बहुजन समाज को जगाने का काम कर रही हैं और यह कार्य निरंतर जारी रखेंगी। उन्होंने ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि 10 दिनों तक मिले मान-सम्मान को वह जीवन में कभी भुला नहीं पाएंगी। उन्होंने ग्रामीणों के इस कार्य की सराहना भी की। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद मुशीर अहमद खान की बेटी जाहिदा सुल्तान, भाजपा विधायक हरिओम वर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सहावर ब्लॉक प्रमुख कृष्णा राजपूत, अमापुर चेयरमैन कमांडो चांद अली खान और जिला पंचायत सदस्य सोनू वाला सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए थे। कथा के समापन के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें करीब चार दर्जन गांवों के ग्रामीण प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे।
https://ift.tt/SVFH58t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply