मथुरा में शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से करीब 300 किलोमीटर दूर मथुरा पहुंची एक नाबालिग बालिका को जीआरपी पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालिका घर से नाराज होकर मथुरा आ गई थी। जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, महिला कॉन्स्टेबल नीलम और क्यूआरटी टीम मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक नाबालिग बालिका अकेली घूमती हुई मिली। शक होने पर महिला कॉन्स्टेबल नीलम ने उससे बातचीत की। पूछताछ के दौरान बालिका ने बताया कि वह घरवालों से नाराज होकर मथुरा घूमने आ गई थी। उसने यह भी बताया कि अब उसके पास न तो कहीं जाने के लिए पैसे हैं और न ही घर लौटने का कोई साधन। यह कहते हुए वह रोने लगी। पुलिस ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए बालिका को महिला हेल्प डेस्क पर लाकर महिला कांस्टेबल की निगरानी में सुरक्षित बैठाया। इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया। जांच में सामने आया कि थाना शिवपुरी में बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। इसकी सूचना संबंधित थाना को मोबाइल के माध्यम से दी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना वेराड से कांस्टेबल इकबाल अहमद और महिला होमगार्ड सावित्री मौके पर पहुंचे। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बालिका को उसके माता-पिता की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। अपनी बेटी को सकुशल पाकर परिजन भावुक हो गए और उन्होंने जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस की सजगता का उदाहरण है।
https://ift.tt/3jTJkzE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply