भरुणडीहा में सांसद खेल महोत्सव: क्रिकेट टूर्नामेंट में कुरुआ की टीम 7 विकेट से चालना की टीम को हराया, रहा उल्लास
भास्कर न्यूज | फतेहपुर सांसद खेल महोत्सव फिट विकसित भारत के तहत भरुणडीहा गांव में रविवार को युवा कमिटियों द्वारा एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी एवं बद्री मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच कुरुआ क्रिकेट टीम और चालना एकादश के बीच 6-6 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर कुरुआ टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। चालना टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 ओवरों में 83 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाबी पारी में कुरुआ टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। युवा नेता मनोज गोस्वामी ने इस अवसर पर कहा कि पिछले तीन वर्षों से भरुणडीहा के युवाओं द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा रहा है। यहां के युवाओं की निष्पक्षता और बेहतर आयोजन की वजह से दूरदराज से टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव के तहत गांव-गांव तक खेलो युवा, फिट इंडिया का संदेश पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष भारत मंडल, प्रवीण मंडल, लालबाबू मंडल, गौरव मंडल, मनोज राउत, कमलेश मंडल, गौरीशंकर मंडल, दिनेश राउत, राहुल मंडल, मिथुन मंडल, गोपाल राउत, मानिक मंडल, माटल मंडल, महावीर राउत, देवलाल महतो समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply