इटावा में डीएम चौराहा स्थित अटल पथ पर भाजपा नेता और सभासद शरद बाजपेई रविवार सुबह से रात तक करीब 12 घंटे तक आमरण अनशन पर बैठे रहे। उनका अनशन शहर के अटल पथ पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के स्वरूप में बदलाव और उसे भव्य बनाए जाने की मांग को लेकर था। कड़ी ठंड के बीच कई घंटे नगर मजिस्ट्रेट आए सीओ सिटी की समझाइश और आश्वासन के बाद चाय पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया गया।भीषण सर्दी के बावजूद शरद बाजपेई अटल प्रतिमा के नीचे अलाव लगाकर धरने पर बैठे रहे। दिन और रात के दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग उनके समर्थन में मौके पर मौजूद रहे। अनशन स्थल पर लगातार हलचल बनी रही और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया। शरद बाजपेई की मुख्य मांग थी कि अटल पथ पर लगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण उसके मूल और असली स्वरूप में किया जाए। इसके साथ ही प्रतिमा के चारों ओर बने घेरे को भव्य बनाया जाए। प्रतिमा पर छत्र लगाया जाए और आसपास लाइट व फव्वारे की व्यवस्था की जाए, ताकि अटल जी के सम्मान के अनुरूप स्थल को विकसित किया जा सके।करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर और सीओ अभय नारायण राय ने शरद बाजपेई से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
https://ift.tt/lOVf2oQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply