कानपुर–सागर हाईवे पर घाटमपुर क्षेत्र के पतारा कस्बे में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हाईवे के बीचों-बीच एक ट्राला अचानक खराब होकर खड़ा हो गया। ट्राला खराब होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और हाईवे पर जाम के हालात बन गए। करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ के पास कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहा ट्राला अचानक तकनीकी खराबी के चलते हाईवे के बीच रुक गया। रात का समय होने के कारण भारी वाहन बीच सड़क खड़े होने से कुछ ही देर में जाम बढ़ता चला गया। कानपुर की ओर धरमपुर बंबा तक और घाटमपुर की ओर पतारा तक वाहनों की कतारें लग गईं। जाम में फंसे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालनी शुरू की। पुलिस ने ट्राला चालक से संपर्क कर वाहन को किनारे कराने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ट्राला को हाईवे से हटवाया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात को सुचारु किया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक कानपुर–सागर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि ट्राला खराब होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्राला को किनारे करवाया और हाईवे पर यातायात बहाल कराया गया है। ——————– ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में घना कोहरा, ट्रेनें 18 घंटे तक लेट: हार्ट अटैक के मरीज बढ़े, कार्डियोलॉजी OPD में 398 पेशेंट पहुंचे; मॉर्निंग वॉक से बचें कानपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को दृश्यता कम होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लोग सावधानी बरतते नजर आए। घने कोहरे के चलते ठंड का असर भी बढ़ गया है, जिससे सुबह के समय बाहर निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/EbXKYI5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply