उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के रूकनापुर मजरा खोखपुर गांव में सोमवार सुबह हड़कंप मच गया। यहां एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अमरूद के बाग में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राजू रावत की बेटी सुभाषिनी सोमवार सुबह शौच के लिए घर से निकली थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। तलाश के दौरान गांव के बाहर अमरूद के बाग में पेड़ से सुभाषिनी का शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर माखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा और कब्जे में लिया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध मान रही है। ग्रामीणों के अनुसार, सुभाषिनी शांत स्वभाव की थी और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में उसकी मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। परिजन भी इसे सामान्य घटना मानने को तैयार नहीं हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी माखी योगेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई तहरीर मिलती है, तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
https://ift.tt/s9GDY4F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply