फतेहपुर जिले की एक मैदा फैक्ट्री में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास स्थित एमएलएमपी मैदा फैक्ट्री में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के जमानियां थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी मंटू (25 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह बीती रात ड्यूटी पर काम कर रहा था। सुबह जब आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो फैक्ट्री के बाहर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो फैक्ट्री प्रबंधन ने काफी देर तक गेट नहीं खोला। पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने के बाद ही गेट खोला गया। पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे अन्य मजदूरों से मृतक की मौत की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। मृतक के भाई कृष्णा ने बताया कि उसकी ड्यूटी दिन में थी और ड्यूटी पूरी होने के बाद वह अपने कमरे में चला गया था। उसे सुबह अपने भाई की मौत की जानकारी मिली, जिसकी ड्यूटी रात में थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मजदूर की मौत ठंड लगने या हार्ट अटैक से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/TC6kGcZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply