मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अनोखी ठगी का पर्दाफाश किया है। दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जो पहले लोगों को कार या मोटरसाइकिल बेचते थे। इसके बाद वे नकली पुलिसकर्मी बनकर वाहन को चोरी का बताकर वापस छीन लेते थे। इस तरह वे खरीदारों से पैसे भी हड़प लेते थे और वाहन भी अपने पास रखते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। बुढ़ाना के सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले शाहपुर क्षेत्र के ढिंढावली गांव निवासी आदित्य ने शिकायत दर्ज कराई थी। आदित्य के अनुसार, गांव खतौला निवासी नवाब उर्फ धौला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे 2 लाख 97 हजार रुपये में एक कार बेची थी। कुछ दिनों बाद नवाब का साथी मुकीम पुलिस दरोगा की वर्दी पहनकर आदित्य के पास पहुंचा। मुकीम ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कार को चोरी की बताया और आदित्य को डरा-धमकाकर वाहन जबरन ले गया। पीड़ित की शिकायत पर शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी मोहित कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव कुटबा मार्ग से दोनों आरोपियों नवाब उर्फ धौला और मुकीम को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी खतौला गांव के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिस दरोगा की वर्दी, बेल्ट, एक चाकू, एक मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/cvi3aMz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply