लखनऊ के गोमतीनगर रिवर फ्रंट स्थित फूड वैली चटोरी गली में एक युवक को दुकानदारों और स्टाफ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। युवक की पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है। कहासुनी के बाद मारपीट हुई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समता मूलक चौराहे के पास स्थित रिवर फ्रंट फूड वैली में किसी बात को लेकर एक युवक और दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। युवक ने जब इसका विरोध किया तो मामला बढ़ गया। आरोप है कि इसके बाद कई दुकानदार और स्टाफ मौके पर जुट गए। युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। CCTV में कैद हुई घटना वायरल वीडियो में दिख रहा कि युवक को फूड वैली परिसर में कुछ लोग दौड़ा रहे हैं। कई लोग मिलकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। आसपास काफी लोग हैं, लेकिन कोई बीच-बचाव करने नहीं आ रहा है। लोग युवक को पिटता दिख रहे हैं। रिवर फ्रंट फूड वैली की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल इस घटना ने रिवर फ्रंट फूड वैली की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। जिस स्थान को परिवारों और युवाओं के लिए सुरक्षित मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया गया है वहीं पर खुलेआम मारपीट हो रही है। इससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/6S4Pmuo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply