लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में कक्षा-9 की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ऑटो चालक ने छात्रा को फंसाया। शादी का झांसा देकर भगा ले गया। उसके बाद दो दोस्तों को बुलाकर गैंगरेप किया। पुलिस ने एक माह बाद छात्रा को बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है। 13 साल की छात्रा मोहनलालगंज इलाके में रहती है। हजरतगंज के 25 तिलकमार्ग पर रहने वाला रोहित उर्फ सोहित मड़ियांव के कृष्ण लोक कॉलोनी, फैजुल्लागंज में रहकर ऑटो चलाता था। वह शादीशुदा है। उसने इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती की। उसे शादी का झांसा दिया। 14 नवंबर को लापता हुई थी छात्रा किशोरी 14 नवम्बर को स्कूल से घर जाने के लिए टेम्पो से निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची। आरोपी युवक ने छात्रा को बहाने से तेलीबाग बुलाया और चिनहट क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ रेप किया। दो-तीन दिन छात्रा को होटल में ही रखा और रेप करता रहा। उसके दोस्त मनीष रस्तोगी और रितिक ने भी छात्रा के साथ रेप किया। मनीष मूल रूप से बाराबंकी जिले के सरवगी घंटाघर का रहने वाला है। वर्तमान में अशरफ विहार, चिनहट में किराए के मकान में रहता था। पिता ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी छात्रा के गायब हो जाने पर पिता ने 15 नवम्बर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी तो पुलिस ने तलाश शुरू की। छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट की जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि लगभग दो सप्ताह पहले रोहित नाम के युवक के साथ छात्रा की दोस्ती हुई है। पुलिस इंस्टाग्राम के सहारे छात्रा तक पहुंच गई और उसे 16 दिसम्बर को बरामद कर लिया। पुलिस ने जब छात्रा से पूछताछ की तो गैंगरेप की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने गैंगरेप व पॉस्को एक्ट की धाराएं बढ़ाईं। मुख्य आरोपी रोहित उर्फ सोहित व मनीष रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया। रितिक की तलाश की जा रही है। होटल की भी हो रही जांच मोहनलालगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि तीनों आरोपी ऑटो ड्राइवर हैं। दो को जेल भेज दिया गया। तीसरे की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाबालिग को होटल में कैसे रहना दिया गया? इसकी भी जांच की जा रही है। होटल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/nr4yHGY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply