वाराणसी में अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले युवक ने मफलर से महिला का गला घोंटा, इसके बाद सिर और चेहरे को कुचल दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शव को बाजरे के ढेर में छिपा दिया। सुबह गांव का एक मूक-बधिर युवक बाजरा लेने पहुंचा। इसी दौरान उसकी नजर खून से लथपथ महिला के शव पर पड़ी। युवक ने शोर मचाया और इशारों में गांव वालों को घटना की जानकारी दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने महिला के हाथ पर बने टैटू के आधार पर उसकी पहचान की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सोमवार को इस पूरे मामले का औपचारिक खुलासा किया जाएगा। यह घटना चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथोर गांव की है। विस्तार से पढ़िए पूरी मामला…. शक, झगड़ा और फिर कर दी हत्या मृतका की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी लक्ष्मी (26) के रूप में हुई है। आरोपी पति प्रदीप मिश्रा (उम्र 46 वर्ष) पेशे से ऑटो चालक है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को फोन पर बातचीत को लेकर पति‑पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद प्रदीप ने अपनी पत्नी लक्ष्मी को घुमाने के बहाने ऑटो में बैठाया और गांव से बाहर एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहां प्रदीप ने पहले मफलर से लक्ष्मी का गला घोंट दिया। जब उसे यकीन हो गया कि पत्नी की सांसें थम चुकी हैं, तो वह शव को ऑटो में रखकर कैथोर गांव स्थित एक बगीचे में ले गया। इसके बाद पहचान छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के इरादे से आरोपी ने ईंट से पत्नी के सिर और चेहरे को कुचल दिया। फिर शव को एक पेड़ के पास खड़े किए गए सूखे बाजरे के ढेर में छिपा दिया, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे।
टैटू से हुई शिनाख्त
इसके बाद प्रदीप घर लौट गया। रविवार सुबह कैथोर गांव के बगीचे में सोनू यादव नामक एक मूक‑बधिर युवक बाजरा उठाने पहुंचा। इसी दौरान उसकी नजर बाजरे के ढेर में छिपे खून से लथपथ महिला के शव पर पड़ी। घबराए सोनू ने गांव पहुंचकर कुछ लोगों का हाथ पकड़कर उन्हें बगीचे की ओर ले गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची। एडीसीपी वरुणा जोन, एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की स्थिति देखकर पुलिस को हत्या की आशंका हुई, लेकिन शिनाख्त न होने के कारण जांच अटक गई। मृतका के हाथों पर बने टैटू पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुए। एक हाथ पर दिल के पास ‘PL’ और दूसरे हाथ पर ‘GP’ लिखा था। इन्हीं टैटू के आधार पर पुलिस सोनबरसा गांव पहुंची और मृतका के पति प्रदीप मिश्रा तक पहुंच गई। आरोपी ने कुबूल किया जुर्म पुलिस पूछताछ में आरोपी पति प्रदीप ने बताया- मेरी पत्नी का किसी और के साथ संबंध था। वह मोबाइल पर उससे बात करती थी। मैंने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर मैंने उसकी हत्या कर दी। शव के पास से चप्पल, खून से सनी ईंट बरामद
एडीसीपी वरुणा नीतू ने बताया- पति से पूछताछ की जा रही है। रविवार सुबह पुलिस ने बगीचे से शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। खोजी कुत्ते ने घटनास्थल से 100 मीटर दूर नियार दानगंज मार्ग तक खोज की। शव के पास से चप्पल, खून से सनी ईंट और एक खिलौना बरामद हुआ।
https://ift.tt/g49RKbV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply