DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दो ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति के किए टुकड़े:संभल में ‘मुस्कान कांड’ जैसा मामला, 10 साल की बेटी ने बताई मां की करतूत, बोली- हत्यारों को फांसी दो

संभल में मेरठ के चर्चित ‘मुस्कान कांड’ जैसा एक मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर दिए। कुछ टुकड़ों को नाले में फेंका और कुछ को और अलग-अलग जगह। वारदात को छिपाने के लिए पत्नी ने खुद पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। छह दिन पहले नाले में पुलिस को क्षत-विक्षत और सड़ी-गली हालत में शव मिला। कटे हुए बाजू पर गुदे नाम से पुलिस ने शव की शिनाख्त की। छानबीन के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अब भी मृतक के हाथ-पैर और सिर की तलाश कर रही है। मृतक की नाबालिग बेटी ने भी पुलिस के सामने अपनी मां की करतूत बयान की है। उसने पुलिस के सामने मां के अवैध संबंधों का खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की है। घटना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का है। तस्वीरें देखिए… पहले पढ़िए 10 साल की बेटी ने अपनी मां के बारे में क्या कहा… मम्मी-पापा में अक्सर लड़ाई होती थी। घर पर 3 लोग आते थे। मेरे लिए चॉकलेट लाते थे। एक व्यक्ति कहता था- बस कुछ महीने और, फिर मैं ही तुम्हें रखूंगा… तुम्हारे पापा बीच से हट जाएंगे। मेरी मां और जिसने भी पापा के साथ ये किया, सबको फांसी मिलनी चाहिए।” अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…
15 दिसंबर की सुबह 9 बजे पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में एक युवक का शव मिला। सूचना पर इंस्पेक्टर अनुज तोमर और सीओ मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव सड़ी-गली हालत में था, लेकिन बाजू पर गुदे नाम ‘राहुल’ से शिनाख्त हो सकी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राहुल पुत्र जसवंत, निवासी कस्बा गंवा (थाना रजपुरा) के रूप में हुई। राहुल पहले राजमिस्त्री का काम करता था। दो साल पहले ही जूते का कारोबार शुरू किया था। उसकी शादी 15 साल पहले चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं- 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी। राहुल 18 नवंबर से लापता था। इसके बाद 24 नवंबर को पत्नी रूबी ने कोतवाली चंदौसी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। यही रिपोर्ट पुलिस को गुमराह करने की पहली कड़ी बनी। शव मिलने के बाद पुलिस ने गांव और परिवार वालों से पूछताछ की। बयानों में विरोधाभास सामने आया। शक गहराने पर पुलिस ने पत्नी रूबी, उसके प्रेमी और एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। रविवार को पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और घर से तख्त का पाया, स्कूटी, बैग, शौचालय का ब्रुश, लोहे की रॉड और बिजली हीटर जैसे अहम सबूत बरामद किए। स्कूल में थे बच्चे, उसी दिन हुई हत्या
बेटी के मुताबिक, जिस दिन वारदात हुई, वह और उसका भाई स्कूल में थे। जब बच्चे आरोपियों के घर आने का विरोध करते थे तो मां उन्हें धमकाती थी। बेटी ने यह भी कहा कि गौरव कुछ नहीं बोलता था, जबकि अभिषेक पैसों और लालच का इस्तेमाल करता था। ये लोग 5-7 साल से घर आते-जाते थे। सिर और हाथ-पैर अब भी गायब
पुलिस का मानना है कि राहुल की हत्या लापता होने के कुछ ही दिनों के भीतर कर दी गई थी। सिर और हाथ-पैर अलग स्थान पर फेंके गए, जबकि धड़ को भारी होने के कारण ईदगाह के पास नाले में फेंक दिया गया। नाले के पास मिले हरे रंग के बैग में पॉलीथिन और मांस के टुकड़े भी मिले थे, जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे। सोमवार को खुलासा संभव
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल और घर से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ अंतिम चरण में है और सोमवार को पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जा सकता है। सीओ चंदौसी मनोज कुमार सिंह ने बताया- एक सप्ताह पहले क्षत-विक्षत शव मिला था। शिनाख्त कर ली गई है। छानबीन के आधार पर पत्नी समेत तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव के बाकी टुकड़ों की तलाश जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। ——— ——————————— ये खबर भी पढ़ें… संभल में रेपिस्ट को हाथ-पैर बांधकर पीटा:जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे, खिड़की तोड़कर महिला के घर में घुसा था संभल में घर में घुसकर एक महिला के साथ युवक ने रेप किया। विरोध करने पर उसका मुंह दबा दिया। जान से मारने की धमकी दी। शोर होने पर घरवाले मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और लात-घूसे मारे। फिर उसे छोड़ दिया। अगले दिन महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना 19 दिसंबर की है। लेकिन, मारपीट का वीडियो रविवार को सामने आया। मामला थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/jowWSa9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *