DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दरभंगा में 31 दिसंबर तक आंगनवाड़ी केंद्रों को किया बंद:शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था

दरभंगा में ठंड के बीच शीतलहर के कारण 31 दिसंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों की शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस चांदनी सिंह ने बताया कि शीतलहर एवं तापमान में गिरावट को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार ये फैसला लिया गया है। हालांकि पूरक पोषाहार का वितरण प्रतिदिन 12:30 बजे से 01:30 बजे के बीच नियमानुसार किया जाएगा। सेविका-सहायिका गृह भ्रमण एवं अन्य दायित्वों का निर्वहन करती रहेंगी। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी अंचलाधिकारियों की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इसका उद्देश्य गरीब, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत देना है। सदर अंचल, जाले, कुशेश्वरस्थान एवं तारडीह सहित कई क्षेत्रों में अलाव जलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले कर्मी सम्मानित समाहरणालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की। डीएम ने कहा कि निर्वाचन का सफल संचालन सभी कर्मियों के समर्पण, अनुशासन एवं टीमवर्क का परिणाम है। एसएसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस कर्मियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।कार्यक्रम के अंत में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन अधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। 9 से 11 जनवरी तक चलेगा अहिल्या गौतम महोत्सव जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में अहिल्या गौतम महोत्सव 2025 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महोत्सव का आयोजन 09 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक भव्य एवं अभूतपूर्व ढंग से किया जाएगा।महोत्सव में मिथिला की सांस्कृतिक विरासत, इतिहास, पारंपरिक धरोहर, लोक कला, पर्यटन स्थलों एवं पौराणिक महत्व को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन एवं अन्य आयोजन होंगे। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा। कलाकारों के चयन हेतु अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, एडीएम राजस्व मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने किया जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन वहीं, दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दरभंगा लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ. अविनाश चंद्र मिश्रा ने जिला पदाधिकारी का स्वागत किया। उद्घाटन अवसर पर डीएम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार के साथ लॉन टेनिस खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने दरभंगा में लॉन टेनिस को बढ़ावा देने के लिए क्ले कोर्ट एवं ग्रास कोर्ट के लिए भूमि चिह्नित करने का आश्वासन दिया। साथ ही वर्तमान कोर्ट की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष में दो बार करने एवं भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने जिले में खेल प्रतिभाओं की सराहना करते हुए खेल संगठनों के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया। रविवार को खेले गए मुकाबलों में नारायण चौधरी ने शिवम को 6-1 से, समर्थ मिश्रा ने केशव चौधरी को 6-1 से, मुकेश मिश्रा ने रिंकू को 7-5 से तथा अनुभव ने विक्रांत को 6-2 से पराजित किया। इस अवसर पर जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विजय कुमार छन्नू, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार, सतलज, युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आशिष आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


https://ift.tt/VsMLXe7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *