नगर निगम के डंपर ने किसान को टक्कर मारी, जाम:मसूरी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो लोग रात में सड़क पर उतरे, नारेबाजी
नगर निगम के डंपर ने किसान को टक्कर मारी दी। इससे आक्रोशित भीड़ मने जाम लगा दिया। मसूरी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो लोग रात में सड़क पर उतर आए और नारेबाजी कर दी। नाहल और मसूरी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं, जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझाया। कूड़ा डालकर लौट रहा था डंपर गाजियाबाद में थाना मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल में रविवार रात आज बड़ा हादसा हो गया। डंपिंग ग्राउंड से आ रहे एक डंपर ने नाहल निवासी युवक जाबिर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, तथा उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। नाहल गांव निवासी किसान रात में बुग्गी लेकर घर लौट रहा था। नशे की हालत में डंपर चलाने का आरोप हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में नाहल के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। और डंपरों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि डंपिंग ग्राउंड से आने वाले ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हैं, जिसके चलते क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। घटना की जानकारी पर मसूरी SHO अजय कुमार चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आधा घंटे की मशक्क़त के बाद किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया गया है। थाना प्रभारी मसूरी का कहना है कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, इस संबंध में जो भी तहरीर आएगी उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply