DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अलीगढ़ में आग से लिपटे दो बच्चे चीखते हुए भागे:सड़क पर खेलते हुए अलाव के पास पहुंचे, पेट्रोल की बोतल जलती आग पर रखी

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला माबूद नगर में रविवार रात दो बच्चे अलाव से झुलस गए। दरअसल हुआ ये कि रात में गली में कुछ लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव जला कर रखा था। वे जाते समय आग को बुझाना भूल गए थे। इसी दौरान दो बच्चे खेलते हुए वहां पहुंचे। पास में आग जलाने के लिए वहां पर पेट्रोल की बोतल रखी हुई थी। उन्होंने पेट्रोल की बोतल अलाव पर रख दी। इसके बाद तेज रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ। बच्चों के शरीर में आग पकड़ ली। वे बुरी तरह से झुलस गए। चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। राहगीरों ने देखा तो फौरन आग बुझाई। उसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना कस सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला निकाह में आए थे दो बच्चे माबूद नगर के निवासी सादेव ने बताया- रविवार रात 8 बजे गली में कुछ लोगों ने अलाव जलाकर रखा था। एक घंटे तक आग तापने के बाद वे वहां से चले गए। आग जलती रही। तभी मेहंदी का बेटा फैजान (5)और अकील की बेटी सिदरा (5) वहां खेलते हुए पहुंचे। वे अपने मामा के निकाह में शामिल होने आए थे। पास में आग जलाने के लिए पेट्रोल की बोतल रखी थी। फैजान ने बोतल को उठाया और आग पर रख दिया। जोर से धमाका हुआ। आग की ऊंची लपटें उठी। जिससे दोनों के शरीर में आग पकड़ ली। वे चीखते हुए भागने लगे। बच्ची का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज बच्चों के शरीर में आग लगते देख लोग बचाने दौड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बच्चों के शरीर से कपड़े निकाले दिए। तब जाकर उनकी जान बची। इस हादसे में वे बुरी तरह से झुलस गए थे। लोग उन्हें गाड़ी से लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। फैजान का एक घंटे तक इलाज चला। उसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं सिदरा का अभी भी इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। लापरवाही बनी हादसे की वजह इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आग से लिपटा बच्चा गली में भागता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सड़क या खुले में अलाव जलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।


https://ift.tt/8GpxcKq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *