बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। एनडीए सरकार बनने के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। रविवार को नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। इसके बाद आवास पर जदयू के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे। पीएम मोदी से मुलाकात में क्या होगा एजेंडा। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्र-राज्य संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी। बैठक में बिहार सरकार के आगामी रोडमैप, विकास कार्यों की गति और केंद्र की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जा सकते हैं। नीतीश कुमार राज्य के लिए बकाया राशि, विशेष सहायता पैकेज और आधारभूत संरचना से जुड़ी परियोजनाओं पर भी केंद्र का सहयोग मांग सकते हैं। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत बातचीत की संभावना है। रूटीन हेल्थ चेकअप भी कराएंगे मुख्यमंत्री। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएंगे। बताया जा रहा है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी औपचारिक बैठकों के बाद मुख्यमंत्री सोमवार शाम को ही पटना लौट आएंगे। मांझी के बयान से बढ़ी एनडीए की टेंशन इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में अहम बैठकों में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयान ने एनडीए की सियासत में हलचल बढ़ा दी है। मांझी ने खुलकर कहा है कि यदि उन्हें राज्यसभा नहीं मिली तो वह केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
https://ift.tt/BuAqbTU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply