खगड़िया जिले के चौथम पुलिस ने मध्य बौरने पंचायत के तेगाछी गांव में छापेमारी कर दो देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, 15 लीटर देसी शराब और एक बाइक जब्त की है। हालांकि, इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने तेगाछी निवासी हितेश सिंह, उसकी पत्नी सुदामा देवी और पुत्र विक्की कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कांड संख्या 288/25 दर्ज किया है। चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर हितेश सिंह के घर पर यह छापेमारी की गई थी, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ एसआई राकेश कुमार, सोनू कुमार और अर्द्ध सैनिक बल के जवान शामिल थे।
https://ift.tt/xd5CWoA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply