बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात लुटेरा जुबैर मारा गया। यह मुठभेड़ रविवार तड़के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई, उसी इलाके में जहां जुबैर ने पहले एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जुबैर मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र का निवासी था। पुलिस के मुताबिक, 2 नवंबर को पहासू थाना क्षेत्र के लालनेर गांव निवासी वीरेश पुत्र राजवीर से बदमाशों ने बाइक, 46 हजार रुपये नकद और जेवरात लूटे थे। इस वारदात में जुबैर की अहम भूमिका सामने आई थी, जिसके बाद से वह पुलिस की रडार पर था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। रविवार तड़के कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस ने जुबैर को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से जुबैर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जुबैर एक शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित 65 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुबैर लंबे समय से विभिन्न राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। मुठभेड़ स्थल से एक अवैध तमंचा, कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
https://ift.tt/oqw2QUe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply