DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में कोहरा हुआ कम, गलन और ठिठुरन बढ़ी:महिला बोली-लकड़ी का इंतजाम करे सरकार, कई ट्रेन भी घटों लेट से पहुंच रहीं

गोरखपुर में सोमवार की सुबह सड़कों पर कल से थोड़ा कम कोहरा छाया रहा। लेकिन हल्की ठंडी हवा ने गलन और लोगों को ठिठुरन आ एहसास कराया। लोग इससे बचने के लिए अलाव के पास बैठे रहे। सुबह के समय घर से निकलने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम वैज्ञानिकों ने गोरखपुर शहर में आने वाले 2–3 दोनों तक ऐसे ही रहने की संभावना जताई है। उनके अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी और गलन के साथ ठिठुरन भी महसूस होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, अलाव का सहारा लें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 16–19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके साथ ही 25 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है। इसके अलावा आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। दैनिक भास्कर से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरा तो थोड़ा कम हुआ है लेकिन गलन और ठंडी बढ़ गई है। ट्रांसपोर्ट नगर में महिला ने बताया कि सरकार हमलोग के लिए गरीब लोगों के लिए लकड़ी की व्यवस्था नहीं कर रही। बड़े लोगों के लिए कर रही है। अभी लकड़ी बिन के ला रहे हम तो तापेंगे। गोरखपुर में कोहरे से ट्रेन की स्थिति
ठंड और कोहरे के वजह से ट्रेन पर इसका असर दिखाई दे रहा है। भठिंडा से चलकर दिल्ली के रास्ते गोरखपुर को पहुंचने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस अपने समय से नौ घंटे की देरी से शाम 6:55 बजे पहुंचीं। 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस अपने समय से 3 घंटे, 12572 आनंद बिहार हमसफर लगभग पांच घंटे की देरी से पहुंची । 15566 वैशाली 4 घंटे की देरी से, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 12 घंटे से ज्यादा की देरी से, 15562 अमृत भारत पांच घंटे से ज्यादा, वहीं 02563 बरौनी-नई दिल्ली पांच घंटे की देरी पहुंची। ऐसे में प्लेटफार्म पर यात्रियों को अपने ट्रेन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।


https://ift.tt/nj70JtI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *