शाहजहांपुर में मारपीट में घायल एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिजन एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस उन्हें समझाने में कामयाब नहीं हो पाई है। यह घटना थाना आरसी मिशन क्षेत्र के पराली गांव में 30 नवंबर की रात हुई थी। दबंगों ने राजबेटी के मकान पर हमला कर उनके सिर पर डंडे से वार किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए पैसे खत्म होने पर परिजन घायल महिला को दोबारा राजकीय मेडिकल कॉलेज ले आए। शनिवार रात इलाज के दौरान राजबेटी की मौत हो गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी महिला पर डंडों से हमला करते दिख रहे हैं। पुलिस ने 2 दिसंबर को इस मामले में मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने पहले ही सख्त कार्रवाई की होती, तो राजबेटी के इलाज के लिए आरोपियों से कुछ पैसे मिल जाते। जिससे उनका बेहतर इलाज हो पाता। वे मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाए, हालांकि पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई है। परिजनों की मांग पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। इस बीच, परिजनों ने भाजपा मेयर अर्चना वर्मा से भी मुलाकात करने की कोशिश की। मेयर ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से बात की है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढा दी गई है। तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिर भी परिवार ने अंतिम संस्कार नही किया है। परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/zfc5PUR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply