भास्कर न्यूज| पूर्णिया 21 दिसंबर यानी रविवार सुबह विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से एक दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आर्ट ऑफ लीविंग से जुड़े लोगों ने विश्व शांति और सौहार्द के लिए ध्यान किया। शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह व प्रसिद्ध सर्जन व समाजसेवी डॉ.अनिल कुमार गुप्ता भी शामिल हुए। श्रीनायक होटल के हॉल में आयोजित ध्यान शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक आकाश कुमार ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की आवाज में ध्यान कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि ध्यान न केवल दैनिक जीवन में होने वाले तनाव को कम करता है बल्कि यह लोगों को मानसिक शांति भी प्रदान करता है। अभी लोग तनाव की वजह से अवसाद के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में ध्यान ही एकमात्र ऐसी साधना है जिसके द्वारा लोग मानसिक रूप से स्वस्थ्य महसूस कर सकते हैं। डॉ.अनिल कुमार गुप्ता ने लोगों से 21 दिसंबर की रात 8:30 बजे यूट्यूब पर गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के साथ ध्यान करने की अपील की। कहा-गुरुदेव के प्रयासों की वजह से ही यूएन ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है। भारतीय संस्कृति के योग और ध्यान की परंपरा को आज समूचा विश्व समझ रहा है। इसी का नतीजा है कि 21 को विश्य योग दिवस और 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाया जा रहा है। डॉ.अनिल ने कहा कि ध्यान के माध्यम से लोगों की अनिद्रा की समस्या दूर हो सकती है और तनाव भी कम होता है। उन्होंने लोगों से नियमित ध्यान करने की अपील की। मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। पूर्णिया | दैनिक जीवन में योग और ध्यान को अपनाकर एक स्वस्थ, संतुलित और शांतिपूर्ण जीवन प्राप्त किया जा सकता है। ये बातें रविवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानन्द सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना तथा द आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में कही। उन्होंने मानसिक स्पष्टता के लिए ध्यान की आवश्यकता पर बल दिया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकिता विश्वकर्मा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया है। वहीं, पूर्णिया कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. सावित्री सिंह ने कहा कि योग मात्र शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि हमारे मानसिक और आध्यात्मिक विकास का आधार है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. उदय नारायण सिंह, सीसीडीसी सह मीडिया प्रभारी प्रो. संतोष कुमार सिंह, डॉ. कुलभूषण मौर्य और डॉ. माया कीर्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/EY6wIF1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply