भास्कर न्यूज | बलरामपुर/राजपुर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु राजपुर में शैक्षणिक सत्र 2025–26 का वार्षिकोत्सव शनिवार को आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम ‘भारतीय संस्कृति – हमारा गौरव’ रही, जिसमें एलकेजी से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत, सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ, इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में बच्चों ने भारत की विविध लोक-संस्कृतियों, परंपराओं और नृत्य शैलियों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया। गणेश वंदना, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, हरियाणवी, कश्मीरी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, असमिया व दक्षिण भारतीय नृत्य, नाटक, स्किट और बॉलीवुड व वेस्टर्न डांस जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां कार्यक्रम की विशेषता रहीं। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान, डीईओ मणिराम यादव, बीईओ राजपुर अरविंद गुप्ता उपस्थित रहे। अभिभावक, अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
https://ift.tt/5StPU9y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply