क्राइम रिपोर्टर | मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हत्या, लूट, डकैती, शराब तस्करी, दुष्कर्म, मादक पदार्थ के तस्कर समेत आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे सौ बदमाशों को चिन्हित किया गया है और उन पर इनाम की घोषणा की गई है। इसमें नगर निगम के मेयर पति सह राजद नेता व मोतिहारी विस प्रत्याशी रहे देवा गुप्ता का भी नाम शामिल है। देवा गुप्ता का नाम पुलिस द्वारा जारी सूची में सबसे ऊपर है। देवा पर सर्वाधिक एक लाख रुपए की इनाम की घोषणा की गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि देवा समेत सौ बदमाशों पर 8.10 लाख रुपए की इनाम की घोषणा की गई है। उक्त सभी बदमाश अगर दस दिनों में सरेंडर नहीं करते हैं, तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सूची में इनामी अपराधियों में हत्या के 17 आरोपी, शराब तस्करी के 52 आरोपी, लूट के 10, आर्म्स एक्ट के 8, डकैती के 3, एनडीपीएस एक्ट के 3, बलात्कार के 2, भू-माफिया के 2, चोरी के 2 व रंगदारी का 1 आरोपी शामिल है। सभी आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों में लंबे समय से फरार हैं। एसपी ने बताया कि इनाम घोषित बदमाशों पर दर्ज कई कांडों में कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल है। यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण और फरार आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए की गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी में मदद करने व उनका ठिकाना बताने वाले को इनाम की राशि दी जाएगी। उनका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। सूची में शामिल कुख्यात पर ₹1 लाख तक का इनाम रखा गया है। जबकि अन्य पर ₹ 5 हजार से ₹35 हजार तक की राशि तय की गई है। हत्या जैसे संगीन मामलों में फरार बदमाशों पर अपेक्षाकृत अधिक इनाम घोषित किया गया है। एसपी कार्यालय के अनुसार, इससे पहले भी जिले में फरार 378 बदमाशों के खिलाफ इनाम घोषित किया जा चुका है। जिन बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है, उसमें देवा गुप्ता पर एक लाख के अलावा शराब तस्कर राजीव राय पर 35 हजार, शराब तस्कर रंजीत गुप्ता पर दस हजार, डकैत इंदल भगत पर 20 हजार, भू-माफिया जितेंद्र उर्फ छक्कन पर 15 हजार, लुटेरा विक्की कुमार पर दस हजार, आर्म्स एक्ट के आरोपी मनोज गिरि पर दस हजार, शराब तस्कर शंभु प्रसाद पर दस हजार, शराब तस्कर शंकर मुखिया पर दस हजार, लुटेरा धनंजय सिंह पर दस हजार, शराब तस्कर प्रेम शंकर यादव पर दस हजार, हत्यारोपी राजकुमार महतो पर दस हजार, मंजू साह पर दस हजार, तस्कर पंकज कुमार पर दस हजार, हत्यारोपी सुनील कुमार उर्फ बच्चू सिंह पर दस हजार, हत्यारोपी अवनीश कुमार उर्फ देवा पर दस हजार, मोहर्रम आलम पर दस हजार, शराब तस्कर सरोज कुमार पर दस हजार, लूटकांड के आरोपी हरिशंकर कुमार पर 10 हजार सहित अन्य पर इनाम घोषित किया है।
https://ift.tt/ymEvGC4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply