लखनऊ में विहिप की बैठक संपन्न:प्रांत संगठन मंत्री ने भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी, युवाओं को जोड़ने पर जोर

लखनऊ के लल्लूमल घाट, डालीगंज में विश्व हिन्दू परिषद की लखनऊ पश्चिम जिला योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने पिछले छह माह की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने आगामी छह माह की कार्ययोजना पर चर्चा की और संगठन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में हिन्दू समाज की वर्तमान चुनौतियों पर विचार-विमर्श हुआ। प्रांत संगठन मंत्री ने सदस्यों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने समाज के विकास और एकता के लिए सभी स्तरों पर सक्रिय योगदान पर बल दिया। कार्यक्रमों से जोड़कर सामाजिक चेतना बढ़ाने पर सहमति जिला मंत्री पंकज ने बैठक का संचालन किया। बैठक में जिला संगठन मंत्री समेंद्र, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख गणेश शंकर पवार और जिला सह मंत्री तरनजीत सिंह डंक समेत प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में प्रत्येक प्रखंड में संगठन की गतिविधियों को विस्तार देने का निर्णय लिया गया।युवाओं को कार्यक्रमों से जोड़कर सामाजिक चेतना बढ़ाने पर सहमति बनी। सदस्यों ने संगठन के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। बैठक ने लखनऊ पश्चिम जिला कार्यकारिणी को आगामी छह माह की कार्ययोजना का स्पष्ट खाका दिया। इससे संगठनात्मक एकता और सामाजिक जिम्मेदारी को बल मिला। यह बैठक संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीति तय करने में सफल रही।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर