बालाजी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा समापन:हापुड़ में सात दिनों तक चली कथा; हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
हापुड़ के बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ। कथा का आयोजन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 15 सितंबर से किया गया था। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र और रासलीला का वर्णन किया गया। श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया और महाप्रसाद ग्रहण किया। हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की आराधना की। कथावाचक भागवताचार्य पं. श्री रोहित रिछारिया महाराज ने भागवत महापुराण के सभी 12 स्कंधों का वर्णन किया। कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर झांकियां सजाई गईं। इनमें प्रह्लाद चरित्र, समुद्र मंथन, वामन अवतार, कंस वध और रुक्मिणी विवाह शामिल थे। आचार्य ने गोपालन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समापन पर सैकड़ों भक्तों ने मौजूद थे भव्य आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन की धुनें गूंजती रहीं। आसपास के गांवों से आए भक्तों ने इस दौरान भगवान के जयकारे लगाए। पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की थी। स्थानीय निवासियों ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम शहर के सांस्कृतिक माहौल को समृद्ध करते हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply