मिर्जापुर के विंध्याचल धाम स्थित शिवपुर में शनिवार रात भरत मिलाप युवा समिति द्वारा झांकियां निकाली गईं। इस दौरान दर्जनभर से अधिक आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। विभिन्न झांझर समूहों और सांस्कृतिक समितियों द्वारा सजाई गई झांकियों से विंध्यधाम की सड़कों पर धार्मिक वातावरण छा गया। रात होते ही शहर की गलियां और सड़कें श्रद्धालुओं से भर गईं। झांकियों में सजे पात्रों द्वारा किए गए आकर्षक भावनृत्य और धार्मिक प्रस्तुतियां देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर झांकियों का स्वागत किया। देखें तस्वीरें विंध्याचल के मुख्य मार्गों पर भगवान राम, सीता, हनुमान, महिषासुर मर्दिनी, माता विंध्यवासिनी और भगवान शिव की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार की झांकियां पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और आकर्षक थीं। आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि झांकी उत्सव का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। विंध्याचल में देर रात तक भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों की गूंज और श्रद्धालुओं की जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।
https://ift.tt/H8YbOTq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply