मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित बाढ़पुरा बाल्मीकि बस्ती में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े की स्थिति बन गई। घटना के दौरान ईंट-पत्थर फेंके जाने की भी चर्चा सामने आई, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। डर के कारण स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण माहौल और आपसी झगड़ा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सूचना मिलने पर सदर बाजार थाना पुलिस और कृष्णपुरी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात पर काबू पाते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस की तत्परता से किसी बड़ी अप्रिय घटना को होने से रोक लिया गया और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई। कृष्णपुरी चौकी प्रभारी हरेंद्र कसाना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद एक मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के सदस्य हैं और शराब के नशे में आपस में उलझ गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल पथराव जैसी किसी गंभीर घटना की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि वायरल वीडियो की गहन जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
https://ift.tt/3WJGX1w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply