मिर्जापुर में फेंसाडिल कफ सिरप के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। अदलहाट थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो बिना नियमित दवा दुकान संचालित किए झारखंड से भारी मात्रा में फेंसाडिल सिरप की अवैध बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स मिर्जापुर खुर्द का प्रोपराइटर अजीत यादव निवासी बरईपुर नरायनपुर, थाना अदलहाट शामिल है। पुलिस ने थाना परिसर में सघन पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस विवेचना में सामने आया कि रांची (झारखंड) से आरोपी की फर्म निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम पर लगभग 23,000 शीशी न्यू फेंसाडिल कफ सिरप (100 एमएल) की आपूर्ति की गई थी। यह कफ सिरप एनडीपीएस एक्ट के तहत नियंत्रित श्रेणी में आता है। आरोपी की फर्म मौके पर सक्रिय नहीं जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं। पुलिस के अनुसार आरोपी की फर्म मौके पर सक्रिय नहीं पाई गई। यह भी सामने आया कि संबंधित दुकान केवल एक-दो बार ही खोली गई थी और वास्तव में कोई नियमित दवा व्यवसाय संचालित नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा, फर्म के ड्रग लाइसेंस में प्रयुक्त आधार कार्ड फर्जी पाया गया। ड्रग लाइसेंस में अंकित आधार कार्ड का पता बरईपुर नरायनपुर, थाना अदलहाट दर्शाया गया था, जबकि बैंक रिकॉर्ड में प्रयुक्त आधार कार्ड का पता मोहल्ला छोटी गैवी, थाना सिगरा, वाराणसी पाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि ड्रग लाइसेंस प्राप्त करने में कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया। जीएसटी विभाग से विवरण मांगा गया पुलिस जांच में यह भी पता चला कि अभियुक्त की फर्म का कोटक महिंद्रा बैंक, लहुरावीर वाराणसी में खाता संचालित है, जिसमें करीब 31 लाख 61 हजार 720 रुपए का टर्नओवर दर्ज किया गया है। मामले से संबंधित माल की बिलिंग और ट्रेसिबिलिटी की जानकारी जुटाने के लिए जीएसटी विभाग से विवरण मांगा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी संभावना है। उनके विरुद्ध सुराग जुटाए जा रहे हैं और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूरी होने के बाद आगे और गिरफ्तारियां की जाएंगी। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ सहित अदलहाट थाना पुलिस की टीम शामिल रही।
https://ift.tt/u5vztIy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply