समाजवादी पार्टी की नेत्री और मशहूर शायर स्वर्गीय मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देने से साफ इनकार कर दिया। लाहौर से आए 24 न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर के फोन कॉल पर सुमैया राणा ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत के अंदरूनी मसलों में किसी भी पड़ोसी मुल्क को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह “घर की बात” है और हम इसे घर में ही बैठकर सुलझा लेंगे। लाहौर से आया फोन, इंटरव्यू का प्रस्ताव ठुकराया सूत्रों के मुताबिक लाहौर से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने फोन पर सुमैया राणा से बातचीत की और इंटरव्यू का प्रस्ताव रखा। बातचीत के दौरान रिपोर्टर ने पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू का भी जिक्र किया और कहा कि उनसे इस मुद्दे पर बात हो चुकी है। इस पर सुमैया राणा ने तुरंत स्पष्ट कर दिया कि वह पाकिस्तान के किसी भी चैनल को इंटरव्यू नहीं देंगी और न ही चाहती हैं कि उनके या देश के किसी भी मुद्दे को वहां उठाया जाए। शेर में दिया जवाब, सोशल मीडिया पर चर्चा पाकिस्तानी रिपोर्टर के सवालों पर सुमैया राणा ने अपने पिता की शायरी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शेर में जवाब दिया “नज़र का तीर जिगर में रहे तो अच्छा है, यह बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है।”उन्होंने कहा कि यह उनकी अपनी लड़ाई है और इसे वे अपने देश के भीतर ही सुलझाएंगी। यह जवाब बातचीत के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। “पड़ोसी मुल्क दखल न दे” सुमैया राणा ने साफ शब्दों में कहा कि वह नहीं चाहतीं कि पाकिस्तान या कोई भी पड़ोसी देश भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि यहां लोगों में आपसी मोहब्बत है, यहां की सरकार हमारी है और यहां के लोग हमारे हैं। हमारे बीच मतभेद और बहस हो सकती है, लेकिन अंत में हम सब एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। “मुल्क के मुद्दे पर हम सब एक हैं” रविवार को फोन पर बातचीत के दौरान सुमैया राणा ने दोहराया कि देश के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेद अलग बात हैं, लेकिन जब बात मुल्क की आती है तो हम सब एक हैं। हमारे किसी भी मुद्दे को पाकिस्तान में उठाया जाना उन्हें स्वीकार नहीं है।
https://ift.tt/0o8QVzq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply