सम्राट हेवन्स होटल में चल रहा तीन दिवसीय ड्रीम बुक फेयर रविवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन बुक लवर्स की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपनी पसंद की किताबें खरीदीं। आयोजकों के अनुसार इस बार युवाओं में करियर, प्रतियोगी परीक्षाओं और मोटिवेशनल बुक्स की सबसे ज्यादा डिमांड रही, जबकि बच्चों के लिए पिक्चर बुक्स और कहानी संग्रह खरीद का मुख्य केंद्र रहे। फेयर में 3,000 से अधिक किताबें प्रदर्शित की गई थीं, जिनमें हिंदी साहित्य, फिक्शन, कविताओं, जीवनियों, सेल्फ–हेल्प और इतिहास व सामाजिक विषयों पर आधारित पुस्तकें शामिल थीं। पाठकों ने साहित्यकारों प्रेमचंद, हरिवंश राय बच्चन और धर्मवीर भारती के साहित्य संग्रहों में दिलचस्पी दिखाई। वहीं युवा पाठकों ने चेतन भगत, सुदर्शन पटनायक और रॉबिन शर्मा जैसे लेखकों की किताबों को हाथों-हाथ खरीदा। आयोजकों ने बताया कि इस बुक फेयर का उद्देश्य शहर में पठन–पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देना, खासकर बच्चों और युवाओं को किताबों की ओर आकर्षित करना और डिजिटल युग में किताब पढ़ने की आदत को मजबूत करना है। अंतिम दिन कई स्कूल स्टूडेंट्स और कॉलेज छात्रों ने अपने ग्रुप के साथ फेयर का दौरा किया। स्थानीय लेखकों ने भी अपनी पुस्तकों का प्रदर्शन किया और पाठकों से संवाद किया।आयोजकों ने कहा कि शहरवासियों में इस वर्ष ज्यादा उत्साह को देखने को मिला ।
https://ift.tt/1QSW3ch
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply