कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की मां के अनुसार, सेमरा हरदो गांव निवासी एक युवक ने 16 दिसंबर को मोबाइल फोन के माध्यम से उसकी बेटी को कठकुइयां रेलवे स्टेशन बुलाया। आरोप है कि वहां से युवक उसे प्रेम जाल में फंसाकर ट्रेन से गोरखपुर ले गया। युवक ने शादी का झांसा देकर चार दिनों तक लगातार दुष्कर्म किया। परिजन लगातार लड़की की तलाश में जुटे थे। इसी बीच 19 दिसंबर की देर शाम करीब 8 बजे, एक व्यक्ति ने स्वयं को थाने का सिपाही बताते हुए परिजनों को सूचना दी कि लड़की थाने में है। मां द्वारा रात में थाने जाने में असमर्थता जताने पर पुलिसकर्मी लड़की को घर छोड़ गया और सुबह थाने आकर तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। पीड़िता की मां का आरोप है कि 20 दिसंबर की सुबह जब वह प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंची, तो थानाध्यक्ष ने तहरीर अपने पास रख ली। आरोप है कि इसके बाद थानाध्यक्ष ने नाबालिग लड़की की आरोपी युवक से शादी कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब मां ने शादी से इनकार करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की, तो कथित तौर पर उन्हें थाने से भगा दिया गया। थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं, क्षेत्राधिकारी सदर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/VHB49vJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply